राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आएंगे
जम्मू, 20 अगस्त (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार से दो दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आएंगे।
सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी जम्मू और श्रीनगर का दौरा करेंगे और जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव-पूर्व गठबंधन के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि वह यहां एनसी नेताओं के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा करेंगे जबकि चुनाव-पूर्व गठबंधन लगभग अंतिम चरण में है। गांधी गठबंधन के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा करने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व से भी मिलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।