राहुल गांधी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने हेतु बुधवार को जम्मू और सोपोर का दौरा करेंगे
जम्मू, 24 सितंबर (हि.स.)। पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके और 23 सितंबर को श्रीनगर में दो रैलियों को संबोधित करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने हेतु बुधवार को जम्मू और सोपोर का दौरा करेंगे।
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी जेके रिसॉर्ट्स में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने से पहले होटल रेडिसन में एक बैठक को संबोधित करने के लिए सबसे पहले जम्मू पहुंचेंगे। जम्मू में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी पहले श्रीनगर और फिर सोपोर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वे डागरपोरा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा राहुल गांधी शाम को नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। राहुल गांधी ने अब तक जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावों के दौरान पांच सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया है और कल उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार शाहनवाज चौधरी के समर्थन में पुंछ जिले के सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल रैली को संबोधित किया। इसके बाद वह श्रीनगर गए और सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया। कांग्रेस पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ रही है और राहुल गांधी निर्णय लेने और पार्टी उम्मीदवारों के लिए जनता का समर्थन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।