भारत में उभरते कारोबारी परिदृश्य पर करवाया क्विज

WhatsApp Channel Join Now


भारत में उभरते कारोबारी परिदृश्य पर करवाया क्विज


जम्मू, 16 मार्च (हि.स.) । एसएमवीडीयू में भारत में उभरते व्यापार परिदृश्य पर एक अंतर-विभागीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से 13 टीमों का चयन किया गया। प्रतिभागियों का मूल्यांकन करंट अफेयर्स, व्यवसाय, अर्थशास्त्र, संस्कृति, कला, साहित्य, मनोरंजन और खेल के उनके ज्ञान के आधार पर किया गया था। सिद्धांत, हुमेरा, रोहित और विनय की टीम ने एमबीए चौथे सेमेस्टर और विनायक, राजन, दिव्या और आइना की टीम, बीबीए छठे सेमेस्टर की प्रतियोगिता की संयुक्त विजेता रहीं।

इसी के साथ एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के हितेश, शिवाली, अभियंता और सिमरन की टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में कुल 52 विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता का समन्वय डॉ. दीपक जैन, डॉ. शाजिया बुखारी और डॉ. राशि तग्गर ने शोधार्थियों तापस और शाहबाज़ के सहयोग से किया। यह श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ बिजनेस के सहयोग से इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल द्वारा राष्ट्रीय नवाचार और स्टार्टअप नीति 2019 के तहत आयोजित किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

Share this story