राजकीय उच्च विद्यालय सैड में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
कठुआ, 20 जुलाई (हि.स.)। राजकीय उच्च विद्यालय सैड की मुख्य अध्यापिका सुषमा रानी की अध्यक्षता में शनिवार को स्कूल परिसर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं नौवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता चारों हाउस के बीच करवाई गई। जिनमें प्रत्येक हाउस के तीन-तीन छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता विज्ञान संबंधित प्रश्नों में की गई। जिसमें विजडम हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अध्यापिका ने इस हाउस के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विज्ञान के प्रति जिज्ञासा जागृत करवाना था। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सभी छात्रों व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।