जम्मू में पंजाबी गीत वीडियो एल्बम लॉस्ट लव का विमोचन किया
जम्मू, 23 अगस्त (हि.स.)। जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने जम्मू में पंजाबी गीत वीडियो एल्बम लॉस्ट लव का विमोचन किया। लॉस्ट लव गीत को सोरव राय ने गाया है जिन्होंने इसके बोल भी लिखे हैं। इस गाने का संगीत लकी वर्मा द्वारा रचित एवं निर्देशित, रिदम म्यूजिक बार द्वारा संगीतबद्ध किया गया। इसका वीडियो आकाश डोगरा द्वारा तैयार किया गया है और गीत को यूट्यूब चैनल राय रिकॉर्ड्स पर जारी किया गया।
इस अवसर पर बलोरिया ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि जम्मू की युवा प्रतिभाएं इस परियोजना पर काम करने के लिए आगे आ रही हैं और उन्होंने खूबसूरत पंजाबी गीत 'लॉस्ट लव' के लिए टीम को बधाई दी। बलोरिया ने कहा कि पूरी टीम शानदार काम के लिए प्रशंसा की पात्र है और मैं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि हमें एक सामाजिक परिवार के रूप में युवा प्रतिभाओं का समर्थन और पोषण करने का प्रयास करना चाहिए जो पूरे जम्मू और कश्मीर को गौरवान्वित करेंगे।
उन्होंने कहा कि संगीत संचार का एक शक्तिशाली माध्यम है और यह कई लोगों के लिए प्रेरणा का एक प्रमुख स्रोत रहा है। उन्होंने एल्बम को रिलीज करने में उनके प्रयासों के लिए पूरी प्रोडक्शन टीम, विशेष रूप से गायक लकी वर्मा की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज हर जगह नवोन्मेषी मानसिकता के लिए नए अवसर खुल रहे हैं। बलोरिया ने कहा कि इस गाने की मॉडल तन्वी शर्मा, जिन्होंने अभिनय के क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित की है, वे पहले ही कई वीडियो एल्बम बना चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जम्मू के लोग इस गीत की सराहना करेंगे और इसे अपना प्यार देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।