जन कल्याण एवं युवाओं का विकास भाजपा की प्राथमिकताएं- सत शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
जन कल्याण एवं युवाओं का विकास भाजपा की प्राथमिकताएं- सत शर्मा


जम्मू, 15 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व पार्षद जेएमसी वार्ड नंबर 35 और अध्यक्ष स्वच्छ भारत समिति जेएमसी जम्मू यश पॉल शर्मा (मंटू) के नेतृत्व में जेएमसी वार्ड नंबर 35, 36 और 37 के प्रमुख नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने संसद सदस्य (राज्यसभा) और अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी सत शर्मा से पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने युवाओं और आम जनता के लाभ के लिए पाटोली मगोत्रियन (पटोली चौक) में एक पूर्ण इनडोर स्टेडियम की स्थापना की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। उठाई गई चिंताओं का जवाब देते हुए सत शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि भाजपा वास्तविक जन आकांक्षाओं विशेष रूप से युवा कल्याण और सामाजिक उत्थान से जुड़ी आकांक्षाओं के प्रति संवेदनशील है।

उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी, खेल को बढ़ावा देने और सकारात्मक सामाजिक विकास के उद्देश्य से की गई रचनात्मक मांगें सावधानीपूर्वक और सहानुभूतिपूर्वक विचार करने योग्य हैं। उन्होंने कहा कि पटोली मैगोट्रियन में एक इनडोर स्टेडियम का प्रस्ताव स्थानीय आबादी की दूरदर्शी दृष्टि को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और जनहित और व्यवहार्यता को ध्यान में रखते हुए उचित स्तर पर संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story