जनसेवा ही भाजपा का प्राण तत्व: रेखा

WhatsApp Channel Join Now
जनसेवा ही भाजपा का प्राण तत्व: रेखा


जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। जन सेवा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सार है और यह अपनी स्थापना के बाद से लोगों की सेवा में रही है, यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष जम्मू दक्षिण रेखा महाजन ने बूथ संख्या 114,115 के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। पार्टी के बूथ जन संवाद सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत यहां जम्मू दक्षिण के ग्रेटर कैलाश में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव नरेश सिंह, पूर्व पार्षद अनिल कुमार, मंडल महासचिव पवन चिब, ज्योति प्रकाश, मुख्य वक्ता प्रीति चौधरी, कैप्टन जमीत सिंह सुभाष शरण शक्तिकेंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष नमक चंद, दत्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

महाजन ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व विकास हुआ है। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल जीता है और जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिन्होंने पहले सिस्टम में गहरी जड़ें जमा चुकी अनियमितताओं को दूर करके जरूरतमंदों को सीधा लाभ प्रदान किया है। धारा 370 हटने के असर को लेकर काफी डर फैलाया जाता था, लेकिन उनकी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में विकास और शांति के दरवाजे खोल दिए। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के जीवंत नेतृत्व में वहां आतंकवाद खत्म हो रहा है और पर्यटन बढ़ रहा है। उन्होंने रेखांकित किया कि उनकी सरकार आम जनता के पक्ष में इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

Share this story