थन्नामंडी के बेहरोते में पीडब्ल्यूडी और प्रशासन के खिलाफ सार्वजनिक विरोध
जम्मू,, 27 दिसंबर (हि.स.)।
राजौरी जिले के थन्नामंडी के बेहरोते क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति, विकास कार्यों में देरी और बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते अब उन्हें सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ा। फिलहाल प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

