लोगों को घर-घर जाकर चिकित्सा सुविधा प्रदान की
जम्मू, 17 जुलाई (हि.स.)। दूरदराज के समुदायों की स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के एक सराहनीय प्रयास में भारतीय सेना ने राजौरी जिले में एक महत्वपूर्ण चिकित्सा गश्ती की जिसमें हट्टन, सेरी, बाई गली, हटनी, घई और गोधा गाँव के निवासियों तक पहुँच बनाई गई। इस पहल ने बुजुर्ग व्यक्तियों, महिलाओं और बच्चों को महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान की जिनके पास इन अलग-थलग क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुँच नहीं है।
कुशल डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों से युक्त सेना की चिकित्सा टीम ने बुनियादी उपचार किए, व्यापक स्वास्थ्य जाँच की और आवश्यक दवाएँ वितरित कीं। यह प्रयास स्थानीय आबादी की दबावपूर्ण स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण था जिनमें से कई नियमित चिकित्सा देखभाल तक पहुँचने में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करते हैं।
निवासियों ने समय पर हस्तक्षेप के लिए अपना आभार व्यक्त किया। उनके दरवाजे तक बहुत ज़रूरी चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाने में सेना की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस पहल ने न केवल तत्काल स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को कम किया बल्कि इन चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में रहने वाले समुदायों को सुरक्षा और सहायता की भावना भी प्रदान की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।