किश्तवाड़ में एसएमवीडी प्रवेश व संतोष ट्रॉफी चयन पर विरोध

WhatsApp Channel Join Now

किश्तवाड़,, 17 दिसंबर (हि.स.)। किश्तवाड़ में सनातन धर्म सभा ने श्री माता वैष्णो देवी (एसएमवीडी) प्रवेश प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं और संतोष ट्रॉफी टीम चयन को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सभा के सदस्य कुलीद चौक पर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए दोनों मामलों में पारदर्शिता व निष्पक्षता की कमी का आरोप लगाया।

प्रदर्शन के दौरान श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ भी नारे लगाए गए और श्राइन बोर्ड के पुनर्गठन की मांग उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि श्राइन बोर्ड की स्थापना का मूल उद्देश्य श्रद्धालुओं को दान से एकत्र संसाधनों के माध्यम से नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराना था, लेकिन अब इसका फोकस भटक गया है।

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि श्रद्धालुओं के दान की राशि का उपयोग अस्पतालों और विश्वविद्यालयों पर किया जा रहा है जबकि तीर्थयात्रियों की मूल सुविधाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। सभा ने मांग की कि श्राइन बोर्ड का तत्काल पुनर्गठन कर उसे अपने मूल उद्देश्यों के अनुरूप संचालित किया जाए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story