बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध रैली निकली
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। बुधवार को भारी बारिश के बावजूद मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने जानीपुर हाई कोर्ट रोड पर एक विरोध रैली का नेतृत्व किया जिसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदू समुदायों पर हाल ही में हुए हमलों की निंदा की गई। प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों की कथित हत्या और हिंदू मंदिरों और घरों पर हमलों के विरोध में पाकिस्तान और बांग्लादेश के पुतले जलाए।
भीड़ को संबोधित करते हुए डिंपल ने बांग्लादेश की सेना पर अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाने और मंदिरों पर हमला करने का आरोप लगाया जबकि पाकिस्तान की सेना द्वारा हत्याओं और जबरन धर्मांतरण सहित इसी तरह के अत्याचारों का आरोप लगाया। उन्होंने विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की।
उन्होंने जम्मू में हाल की सुरक्षा चिंताओं को भी उजागर किया जिसमें पाकिस्तानी कमांडो द्वारा घुसपैठ और आतंकी हमलों में वृद्धि का दावा किया गया। उन्होंने अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के बाद की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की और 15 अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की योजना की घोषणा की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।