विधानसभा चुनाव तत्काल कराने की मांग को लेकर विरोध रैली
जम्मू, 8 अगस्त (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे के दौरान विरोध रैली का नेतृत्व किया। डिंपल और अन्य प्रदर्शनकारियों ने चुनाव की तारीखों की तत्काल घोषणा, जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने और मुख्यमंत्री और विधायकों के लिए बढ़ी हुई शक्तियों के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा को मजबूत करने की मांग की। उन्होंने उपराज्यपाल और मुख्य सचिव से शक्तियों को वापस लेने की भी मांग की।
डिंपल ने राज्य के राजनीतिक ढांचे को कथित रूप से कमजोर करने का भाजपा पर आरोप लगाया और कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने राजनीतिक दलों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया और मांगें पूरी न होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।