नीट यूजी परिणामों में अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन

नीट यूजी परिणामों में अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
नीट यूजी परिणामों में अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन


जम्मू, 10 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जम्मू कश्मीर ने एनटीए द्वारा नीट यूजी परिणाम और अन्य पेपर लीक में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ जम्मू विश्वविद्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में एनटीए जैसी प्रतिष्ठित संस्था पर सवाल उठ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन शाम को अचानक नीट यूजी के नतीजे जारी करने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

अभाविप के प्रदेश सहसचिव सन्नक श्रीवत्स ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा और नतीजों में अनियमितताओं का संदेह है। सीबीआई जांच के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। एक ही केंद्र से कई टॉपर होने के कारण भी संदेह है। नीट परीक्षा के आयोजन में अनियमितताओं के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। प्रदेश मीडिया संयोजक रमणिक शर्मा ने कहा कि नीट परीक्षा परिणाम मामले में उचित कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि छात्रों का परीक्षा में विश्वास बना रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story