बिजली और पानी की समस्या को लेकर जानीपुर में विरोध प्रदर्शन
जम्मू, 4 अगस्त (हि.स.)। अध्यक्ष सुनील डिंपल के नेतृत्व में मिशन स्टेटहुड कार्यकर्ताओं ने रविवार को जानीपुर हाईकोर्ट रोड पर पीडीडी विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में व्यापारियों सहित प्रदर्शनकारियों ने गलत बिलिंग, गर्मी में लंबे समय तक बिजली कटौती और पानी की भारी कमी के विरोध में बिजली बिलों की प्रतियां जलाईं।
भीड़ को संबोधित करते हुए डिंपल ने पीडीडी पर गलत बिल देने, लंबे समय तक बिजली कटौती करने और गरीब परिवारों को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर मुख्य अभियंता पीडीडी के कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर धरना देने की चेतावनी दी।
डिंपल ने उच्च टैरिफ, बिल भुगतान में देरी के लिए बिजली काटने और जम्मू शहर को पर्याप्त बिजली और पेयजल उपलब्ध कराने में विफल रहने के लिए पीएचई की भी आलोचना की। उन्होंने ट्रांसफार्मर और स्ट्रीट लाइटों की खराब स्थिति और बिजली के उतार-चढ़ाव के कारण बिजली के उपकरणों को होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर को बिजली परियोजनाएं का लाभ प्रदेश तक सिमित रखने, गरीब परिवारों के बिजली बिल माफ करने और प्रति माह 500 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।