जम्मू में पानी और बिजली की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन
जम्मू, 29 मई (हि.स.) । मिशन स्टेटहुड जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष सुनील डिम्पल ने बुधवार को जम्मू शहर में पीएचई और पीडीडी विभागों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हुए डिम्पल ने नियमित पानी की आपूर्ति बहाल करने और अनिर्धारित बिजली कटौती को समाप्त करने की मांग की, जिसने 45 डिग्री की गर्मी के बीच एक सप्ताह से शहर को प्रभावित किया है।
उन्होंने गरीब परिवारों के बिजली बिलों को माफ करने की भी मांग की। उन्होंने मांगें पूरी न होने पर बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी और 20,000 आवेदन लंबित रहने के कारण नए पानी के कनेक्शन रोकने के लिए पीएचई की आलोचना की। उन्होंने निजीकरण और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रभावशीलता पर भी सवाल उठाए और प्रधानमंत्री मोदी से निवासियों को मुफ्त बिजली और पीने का पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।