जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य दर्जा की मांग को लेकर प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य दर्जा की मांग को लेकर प्रदर्शन


जम्मू, 2 जून (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड अध्यक्ष सुनील डिंपल ने रेहाडी चुंगी व बीसी रोड पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करें और विशेष दर्जा भी वापस लौटाएं। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री राज्य बहाली की समय-सीमा घोषित करें और डोगरा राज्य को फिर से स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं।

सुनील डिंपल ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान को मुक्त कराने की भी मांग की। उन्होंने राज्यसभा की चार सीटों पर शीघ्र चुनाव करवाने और उनमें से एक सीट पर ऐसे डोगरा नेता को मनोनीत करने की मांग की जो कभी चुनाव नहीं हारा हो। डिंपल ने आरोप लगाया कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के युवा बेरोजगारी, गरीबी और बदहाली से जूझ रहे हैं। डिंपल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने राज्य का दर्जा खत्म कर बिजली परियोजनाएं बेचीं, शराब और खनन माफिया को बढ़ावा दिया और दरबार मूव को बंद कर दिया। उन्होंने भाजपा विधायकों पर भी आरोप लगाया कि वह केवल अपनी तनख्वाह बढ़ाने की कोशिश में लगे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story