सिंचाई विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
सिंचाई विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन


जम्मू, 5 मई (हि.स.)। शिव सेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं ने रविवार को सिंचाई नहरों का रखरखाव न करने का आरोप लगते हुए सिंचाई विभाग के खिलाफ कूल कल्याण में जोरदार प्रदर्शन किया। केसरी ने सिंचाई विभाग के खिलाफ बोलते हुए कहा कि जब विभाग जेसीबी से नहरों की सफाई कराने लगता है तो नहरों के किनारे टूट जाते हैं और जब नहर गांव की बस्ती से होकर गुजरती है तो बरसात के मौसम में या जब नहर में पानी छोड़ा जाता है तब टूटे हुए किनारों से नहर का पानी रिहायशी इलाकों में घुस जाता है और पूरी बस्ती प्रदूषित हो जाती है।

केसरी ने आगे कहा कि कूल कलायन गांव से होकर गुजरने वाली सिंचाई नहर के किनारे टूटे होने के कारण सारा पानी गांव की बस्ती में घुस जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। बच्चों का सुबह स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है। गांव में पानी इतना बढ़ जाता है कि लोगों को अपने कपड़े उतारकर कंधे पर रखने पड़ते हैं। कई बार अपने हाथों से जूते उतारते हैं। बच्चों की किताबें पानी में भीग जाती हैं।

केसरी ने कहा कि सरकार को इस ज्वलंत मुद्दे पर ध्यान देने के लिए बार-बार प्रयास किए गए, लेकिन भोले-भाले लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए कार्रवाई की जाती है, जो बाद में स्थानीय लोगों के लिए भारी कठिनाइयों का कारण बनती है क्योंकि जब स्थिति बदतर हो जाती है तो संबंधित विभाग का कोई भी व्यक्ति इस ओर ध्यान नहीं देता है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह जल्द से जल्द सीमावर्ती इलाकों पर ध्यान दे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story