सांप के काटने की घटना के बाद तत्काल चिकित्सा प्रतिक्रिया से जान बचाई गई
जम्मू, 1 सितंबर (हि.स.)। रविवार को एमडी राशिद को ज्वाली में एक जहरीले सांप ने काट लिया। जिसके बाद राशिद को तुरंत भारतीय सेना पोस्ट ज्वाली के एमआई रूम में ले जाया गया जहाँ उनकी हालत गंभीर थी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एमआई रूम के पैरामेडिक स्टाफ ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने सांप के जहर के प्रभाव को बेअसर करने के लिए एंटीस्नेक वेनम दिया और काटने से होने वाली सूजन और एलर्जी को नियंत्रित करने के लिए हाइड्रोकार्टिसोन दिया।
सेना के पैरामेडिक्स द्वारा त्वरित और प्रभावी हस्तक्षेप के कारण राशिद की हालत स्थिर हो गई। प्रारंभिक उपचार के बाद राशिद को आगे की चिकित्सा देखभाल और निगरानी के लिए निकटतम अस्पताल एसडीएच सुरनकोट में रेफर किया गया ताकि उनकी निरंतर रिकवरी सुनिश्चित हो सके। सेना की मेडिकल टीम की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने राशिद के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।