भारत रत्न मिलने पर आडवाणी को बधाई दी

भारत रत्न मिलने पर आडवाणी को बधाई दी
WhatsApp Channel Join Now
भारत रत्न मिलने पर आडवाणी को बधाई दी


भारत रत्न मिलने पर आडवाणी को बधाई दी


जम्मू, 3 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर बधाई दी। चुघ ने कहा कि एक राजनेता के रूप में आडवाणी का योगदान अभूतपूर्व रहा है। चुघ ने कहा, उन्होंने देश को नए दृष्टिकोण और विचारों की ओर अग्रसर किया है, जो एक मजबूत भारत के निर्माण में काफी मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि उप-प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में उन्होंने राष्ट्रहित में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। उन्होंने मीडिया को नया जीवन देने में मोरारजी देसाई सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पंजाब में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में आडवाणी ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। चुघ ने कहा, ''पंजाब के साथ उनका विशेष लगाव था और वह हमेशा राज्य के नेताओं के संपर्क में रहते थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में कोई कलह न हो।''

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story