शिक्षा शपथ सप्ताह- डिजिटल एवं स्थानीय कौशल पर कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा शपथ सप्ताह- डिजिटल एवं स्थानीय कौशल पर कार्यक्रम आयोजित


कठुआ, 26 जुलाई (हि.स.)। राजकीय उच्च विद्यालय सैड में जारी शिक्षा शपथ सप्ताह समारोह के पांचवें दिन डिजिटल और स्थानीय कौशल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य अध्यापिका सुषमा रानी ने की।

इस अवसर पर बच्चों को डिजिटल और स्थानीय कौशल के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बच्चों को बताया कि आज के वर्तमान समय में डिजिटल कौशल से न केवल नौकरियां संभव हुई है बल्कि छोटे व्यापारियों को भी लाभ मिला है। क्योंकि इससे कैरियर के नए विकल्प खुले हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों डिजिटल मार्केटिंग व ग्राफिक डिजाइनिंग क्षेत्र में जितनी तेजी के साथ बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से रोजगार के नए अवसर का सृजन हो रहा है। इसके अलावा स्थानीय कौशल के बारे में बताते हुए मुख्य अध्यापिका ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्थानीय कौशल में भी रूचि होनी चाहिए। जैसे स्वेटर बनाना, बांस की टोकरियां, पंखियां बनाना, कपड़े सिलना, प्लास्टिक को कागज के खिलौने बनाना, पुराने कपड़ों की गुड़िया आदि जैसा कौशल होना चाहिए। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों और अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story