अजोटे में ब्लॉक दिवस आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पुंछ 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिला प्रशासन पुंछ ने उपायुक्त विकास कुंडल की देखरेख में स्थानीय जनता के मुद्दों को संबोधित करने के लिए बुधवार को अजोटे में ब्लॉक दिवस आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया।
सभी लाइन विभाग अधिकारी, वरिष्ठ जिला और सेक्टर अधिकारी शिकायतों का समाधान करने और अंतिम मील कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक दिवस स्थल पर मौजूद थे। जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों और आस-पास के गांवों के लोगों ने उपायुक्त के समक्ष अपने मुद्दे और मांगें उठाईं।
कार्यक्रम का उद्देश्य जनता तक पहुंच बढ़ाना था जिसमें उपायुक्त और अन्य संबंधित प्रमुखों द्वारा विकास पहलों के सुचारू कार्यान्वयन और चिंता के सार्वजनिक मुद्दों के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
ब्लॉक दिवस कार्यक्रमों में स्थानीय बुनियादी ढांचे और सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से सरकारी योजनाओं और पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन पर भी चर्चा हुई। चल रही परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना देरी के लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। सार्वजनिक स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास प्रमुख फोकस क्षेत्र थे जिसमें अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।