जीडीसी हीरानगर में समस्या समाधान और विचार कार्यशाला पर सत्र आयोजित

कठुआ 24 नवंबर (हि.स)। गवर्नमेंट जीएलडीएम डिग्री कॉलेज, हीरानगर की इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल ने अपने कॉन्फ्रेंस हॉल में समस्या समाधान और विचार कार्यशाला पर एक सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉ प्रज्ञा खन्ना के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
मुख्य भाषण आईआईसी अध्यक्ष प्रो परवीन शर्मा द्वारा दिया गया था। इस आयोजन की रिसोर्स पर्सन जम्मू-कश्मीर बैंक की स्केल 1 अधिकारी रीमा शर्मा, जम्मू-कश्मीर बैंक के बैंकिंग एसोसिएट साहिल खजुरिया और जम्मू-कश्मीर बैंक, हीरानगर के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट रोहित शर्मा थे। संसाधन व्यक्तियों ने जम्मू-कश्मीर बैंक द्वारा अपने स्वयं के स्टार्ट-अप चलाने के लिए दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं और सब्सिडी के बारे में छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत वित्तीय संस्थानों द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता के बारे में छात्रों को जागरूक किया। स्वागत भाषण डॉ. अंजू रानी, समन्वयक आईपीआर गतिविधि द्वारा दिया गया और धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. दविंदर कौर, संयोजक आईआईसी द्वारा प्रस्तावित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में प्रोफेसर शुजात खान, आईक्यूएसी समन्वयक, प्रोफेसर चिंकी, प्रोफेसर किरण थापा, प्रोफेसर रीतिका, डॉ सुखदीप सिंह सासन, डॉ मनजोत सिंह शामिल थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।