प्रमुख सचिव पीडीडी ने ब्लॉक मंडाल में जनता दरबार की अध्यक्षता की
जम्मू, 5 जुलाई (हि.स.)। मंडाल ब्लॉक के पंचायत सुड़े चक में एक जनता दरबार में बोलते हुए प्रमुख सचिव पीडीडी एच. राजेश प्रसाद ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के इच्छित विकास और समृद्धि के लिए मजबूत और निर्बाध बिजली आपूर्ति प्राप्त करने के लिए चल रहे बिजली सुधार महत्वपूर्ण हैं और इसका तहे दिल से स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी से स्मार्ट मीटर की स्थापना का स्वागत करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर उपायुक्त सचिन कुमार वैश्य और अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शेर सिंह, मुख्य योजना अधिकारी उत्तम सिंह, एसीडी डॉ. विकास शर्मा, खंड विकास अधिकारी किरणदीप कौर, बीडीसी अध्यक्ष मदन लाल, पूर्व पीआरआई प्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों के अलावा स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। कार्यवाही के दौरान जनता ने कई मुद्दे उठाए। इन मुद्दों में आंतरिक गाँव की सड़कों का सुधार, बाढ़ शमन उपाय और तवी से संबंधित खनन संबंधी चिंताएँ और ग्रामीण विकास और राजस्व विभागों से संबंधित अन्य मामले शामिल थे। जनता ने भी स्मार्ट बसों की शुरुआत की सराहना की और भविष्य में ऐसी और बसों की उम्मीद जताई। अपने संबोधन में प्रमुख सचिव ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों एवं शिकायतों का व्यवस्थित ढंग से समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों को यूटी प्रशासन के समक्ष भी उठाया जाएगा। बिजली क्षेत्र से संबंधित विशिष्ट शिकायतों को स्वीकार किया गया।
2019 के बाद बिजली क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधारों पर प्रकाश डालते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है जिसमें ग्रिड स्टेशन, रिसीविंग स्टेशन, ट्रांसफार्मर और पावर लाइन नेटवर्क स्थापित करना शामिल है। इसके अतिरिक्त खंभों और तारों को बेहतर इंसुलेटेड पावर केबलों से बदलने के लिए 10,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
चुनौतियों के बावजूद यूटी सरकार उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रही है। प्रधान सचिव ने जम्मू-कश्मीर में बिजली के नुकसान को कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया जो मुख्य रूप से बकाया भुगतान न करने और चोरी के कारण होता है। उन्होंने बताया कि सटीक बिलिंग और बकाया भुगतान सुनिश्चित करने के लिए 22 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर मिलने की उम्मीद है, जिनमें से 6 लाख पहले ही स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने स्मार्ट मीटर द्वारा ओवरचार्जिंग या मनमाने शुल्क के बारे में चिंताओं को भी दूर किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।