पीएम मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना भारत के लिए गौरव की बात
जम्मू, 15 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक शाम लाल लंगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस प्रतिष्ठित सम्मान को भारत के लिए गौरव की बात बताया और कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने वैश्विक स्तर पर उल्लेखनीय पहचान हासिल की है।
अपने बयान में लंगर ने इस बात पर जोर दिया कि इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाना वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत स्थिति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार भारत के बढ़ते प्रभाव और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसके सम्मान को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी के गतिशील नेतृत्व में हमारे देश ने न केवल अपनी स्थिति मजबूत की है बल्कि प्रगति और विकास का प्रतीक भी बना है।
उन्होंने आगे बताया कि यह नवीनतम पुरस्कार पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री द्वारा प्राप्त वैश्विक पुरस्कारों की प्रभावशाली सूची में शामिल हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार दुनिया में भारत की स्थिति को ऊपर उठाने की दिशा में काम किया है। रूस से यह सम्मान न केवल हर भारतीय के गौरव को बढ़ाता है बल्कि भारत और रूस के बीच गहरी दोस्ती और सहयोग को भी अमर बनाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।