स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 की तैयारियों की समीक्षा की

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 29 नवंबर (हि.स.)। एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2024 के ग्रैंड फिनाले के लिए 51 नोडल केंद्रों पर तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की जिसमें इस आयोजन का मुख्य मेजबान एनआईटी श्रीनगर भी शामिल है।

निदेशक प्रो. बिनोद कुमार कनौजिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एनआईटी श्रीनगर की तैयारियां 11 से 15 दिसंबर तक होने वाले हैकाथॉन के लिए बेहतरीन बुनियादी ढांचा और सुविधाएं प्रदान करने पर केंद्रित हैं। शिक्षा मंत्रालय की एक प्रमुख पहल एसआईएच 2024, वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने के लिए भारत के सबसे प्रतिभाशाली नवोन्मेषकों को एक साथ लाएगी।

2,600 संस्थानों से 55,000 से अधिक विचार प्रस्तुत किए जाने के साथ, एसआईएच का सातवां संस्करण अब तक का सबसे बड़ा होने की उम्मीद है। प्रोफेसर सीताराम ने निर्बाध व्यवस्था के महत्व पर जोर दिया तथा इस आयोजन को प्रधानमंत्री के नवाचार और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story