दो दिवसीय जेएंडके यूटी पावर लिफ्टिंग और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप संपन्न
जम्मू, 7 नवंबर (हि.स.)। दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर यूटी पावर लिफ्टिंग और डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर (पुरुष और महिला) का समापन इंडोर स्टेडियम भगवती नगर, जम्मू में हुआ। जम्मू मेयर राजिंदर शर्मा इस अवसर के मुख्य अतिथि थे और ब्रहम ज्योत सत्ती प्रभारी ओबीसी मोर्चा जेके-यूटी इस अवसर के विशेष अतिथि थे। चैंपियनशिप में उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल बांटे।
चैंपियनशिप का आयोजन ऑल जेके-यूटी पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा पावर लिफ्टिंग इंडिया के तत्वावधान में किया गया था। चैम्पियनशिप में लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप मास्टर वर्ल्ड द्वारा प्रायोजित रही। मेयर ने अजय शर्मा कहा कि खेल समाज का बड़ा स्तंभ है और शारीरिक और मानसिक दोनों पहलुओं में हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि सरकार देश भर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए सर्वोत्तम प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि शारीरिक फिटनेस मजबूत हड्डियां और मांसपेशियां प्रदान करती है, बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली प्रदान करती है, विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से बचाती है, रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, अवसाद, चिंता आदि जैसी कई बीमारियों के खतरे को कम करती है।
ब्रहम ज्योत ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने हमेशा अपने संबंधित खेल अनुशासन में देश और जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी समाज के मुख्य स्तंभ हैं और वे हमारे युवाओं के लिए आदर्श हैं। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और उन्हें आश्वासन दिया कि भाजपा ओबीसी मोर्चा हमेशा उनके साथ खड़ा है और भविष्य में भी उन्हें उचित सहायता प्रदान करेगा। चैंपियनशिप में गौरव शर्मा, रोनित वर्मा, अमिता देवी, हीना दास और साक्षी कौर ने अपने-अपने वर्ग में अधिकतम वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।