जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश 3 सितंबर तक जारी रहने की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश 3 सितंबर तक जारी रहने की संभावना


श्रीनगर, 30 अगस्त (हि.स.)। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश 3 सितंबर तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कुछ संवेदनशील हिस्सों में अचानक बाढ़, भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने का पूर्वानुमान लगाया है और कहा है कि कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। विभाग ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दजेर् की बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे।

विभाग ने कहा कि 31 अगस्त से 1 सितंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। 2 से 3 सितंबर तक मौसम बादल छाए रहने की संभावना है तथा कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 4 से 6 सितंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की उम्मीद है। इसके अलावा 7 से 8 सितंबर तक मुख्य रूप से जम्मू संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बीच एडवाइजरी जारी करते हुए कुछ संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़, भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की चेतावनी दी है। विभाग ने यह भी कहा कि कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story