पुंछ जिला चुनाव अधिकारी ने मतदान दलों को दिखाई हरी झंडी
जम्मू, 24 सितंबर (हि.स.)। पुंछ जिला चुनाव अधिकारी विकास कुंडल, एडीसी पुंछ ताहिर मुस्तफा मलिक, आरओ कदीर उल रहमान डीएसपी मुख्यालय पंकज सूदन ने आज पुंछ के कॉलेज ग्राउंड से आवश्यक सामग्री से लैस मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर जिले में चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत की। मतदान दल, जिसमें प्रशिक्षित अधिकारी शामिल हैं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), मतदान सामग्री और अन्य आवश्यक आपूर्ति से लैस हैं, अपने-अपने मतदान केंद्रों में चुनाव का सुचारू संचालन सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान सुरक्षाबलों को भी मतदान दलों के साथ रवाना किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।