सांबा में मतदान कर्मचारियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया
जम्मू, 29 अगस्त (हि.स.)। जिला चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा की देखरेख में मतदान कर्मचारियों के लिए गहन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता प्रशिक्षण प्रबंधन के नोडल अधिकारी रणजीत सिंह ने की और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सुविधा प्रदान की गई। प्रशिक्षण में मतदान कर्मचारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल सिस्टम को कुशलतापूर्वक संचालित करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। डीएलएमटी ने व्यावहारिक प्रदर्शन और विस्तृत व्याख्याएं प्रदान कीं जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि सभी प्रतिभागियों को निर्बाध चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए आवश्यक तकनीकी और प्रक्रियात्मक दोनों पहलुओं की पूरी समझ प्राप्त हुई।
व्यावहारिक प्रशिक्षण के अलावा सत्र में भारत के चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं को शामिल किया गया। चुनावी प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता, दक्षता और अखंडता की गारंटी के लिए इन प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के महत्व पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कायम रखने तथा निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने में मतदान कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।