राजनीतिक, सामाजिक हस्तियां भाजपा में शामिल
जम्मू, 3 मार्च (हि.स.)। चार अलग-अलग कार्यक्रमों में 500 से अधिक लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जम्मू और कश्मीर में शामिल हुए, जिसमें पूर्व सरपंच, राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुईं। राम सरूप, पूर्व सरपंच परगवाल (जिला अखनूर/छंब), सरदार गुरनाम सिंह, पूर्व सरपंच रणजीतपुर, जम्मू, जिला कठुआ के पूर्व सरपंच रोमेश कुमार गुप्ता, मढ़ से वरिष्ठ नेकां नेता अनिल सिंह चिब समर्थकों के साथ अकालपुर (मढ़) में भाजपा में शामिल हुए।
भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मेयर चंद्र मोहन गुप्ता समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत किया। शाम लाल शर्मा ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की लोकप्रियता अद्वितीय है। मोदी सरकार ने अपने जनकल्याण कार्यों से लोगों का सम्मान अर्जित किया है, जिससे गरीबों और जरूरतमंद आबादी को सीधे लाभ मिला है, जिसे अंग्रेजों से भारत की आजादी के बाद से लगातार नजरअंदाज किया गया था।
चंद्र मोहन गुप्ता ने भी नए प्रवेशकों का स्वागत किया और कहा कि देश ने 2014 के बाद से अभूतपूर्व विकास देखा है और पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में हर एक भारतीय की वास्तविक क्षमता का एहसास किया है। इस पुनरुत्थान को हर तरफ से लोगों ने पहचाना है और वे बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।