किश्तवाड़ में थाना दिवस का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 13 दिसंबर (हि.स.)।

किश्तवाड़ जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना किश्तवाड़ में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसपी किश्तवाड़ नरेश सिंह ने की जबकि उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परदीप सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक फिरदौस अहमद भी मौजूद रहे। थाना दिवस में सिविल सोसायटी के सदस्यों, बाजार व दुकानदार संघों के प्रतिनिधियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया गया जबकि अन्य विभागों से जुड़े मामलों को संबंधित विभागों को भेजा गया ताकि शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके। एसएसपी नरेश सिंह ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने और राष्ट्रविरोधी व असामाजिक तत्वों की पहचान में मदद करने की अपील की। उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी सलाह दी। उपस्थित लोगों ने थाना दिवस पहल की सराहना करते हुए अपनी समस्याओं के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story