पुलिस ने अवंतीपोरा में भेड़ चोरी का मामला सुलझाया, आरोपी को राजौरी से पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now

अवंतीपोरा, 17 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने शनिवार को बताया कि अवंतीपोरा में भेड़ चोरी का मामला सुलझा लिया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुए पशुओं को बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि 15 जनवरी को टोल प्लाजा पुलिस चौकी को चेरसू निवासी गुलाम हसन खंडे के पुत्र निसार अहमद खंडे से लिखित शिकायत मिली जिसमें उसने आरोप लगाया कि 14 और 15 जनवरी की दरमियानी रात को अज्ञात लोगों ने उसके गौशाला से भेड़ें चुरा लीं। शिकायत के आधार पर अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन में संबंधित प्रावधानों के तहत एफआईआर संख्या 22/2026 दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान टोल प्लाजा पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर इशाक अहमद के नेतृत्व में और अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर एजाज अहमद की देखरेख में पुलिस की एक टीम ने आधुनिक जांच तकनीकों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बताया कि इसमें कई स्थानों से सीसीटीवी फुटेज की जांच और विस्तृत विश्लेषण शामिल था।

इन प्रयासों के परिणामस्वरूप आरोपी मोहम्मद खालिद बरगत पुत्र मोहम्मद अकबर जो राजौरी जिले के गोंधवास खास क्षेत्र का निवासी है की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसके कबूलनामे के आधार पर पांच चोरी की भेड़ें बरामद की गईं। अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन जिसका पंजीकरण नंबर जेके13जी-6966 है भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने कहा कि जांच आगे बढ़ने के साथ और भी गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story