पुलिस ने मढ़ गोलीबारी की घटना को सुलझाया, डोमाना में 5 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने मढ़ गोलीबारी की घटना को सुलझाया, डोमाना में 5 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार


पुलिस ने मढ़ गोलीबारी की घटना को सुलझाया, डोमाना में 5 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार


जम्मू, 12 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने कुछ दिन पहले मढ़ इलाके में हुई गोलीबारी की घटना को सुलझाकर सभी 05 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

जम्मू के मढ़ निवासी जतिंदर सिंह उर्फ राजन ने पुलिस स्टेशन दोमाना में एफआईआर संख्या 258/2025 के तहत शस्त्र अधिनियम की धारा 3/4/25/27 और धारा 191(2) बीएनएस के तहत अपराध से संबंधित मामला दर्ज किया।

इंस्पेक्टर वरुणेश्वर, एसएचो दोमाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की और घटना में शामिल रिपु दमन सिंह जम्वाल पुत्र शुभदीप सिंह जम्वाल निवासी मुबारक मंडी, अक्षय शर्मा पुत्र स्वर्गीय राजेश शर्मा निवासी रगुनाथ पुरा जम्मू, विक्रांत केसर पुत्र स्वर्गीय राकेश केसर निवासी मढ़ जम्मू,

रोहन गोस्वामी पुत्र स्वर्गीय मोहिंदर पाल निवासी गुज्जर नगर,

अभिनेश सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह निवासी डोगरा हाल रेहारी जम्मू को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 01 देशी पिस्तौल (कट्टा) साथ में एक जिंदा राउण्ड और एक फायर किया हुआ राउण्ड व चार धारदार हथियार भी बरामद किये गये । एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई, दोनों का इस्तेमाल अपराध को अंजाम देने में किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story