रख मुट्ठी में अवैध रूप से ले जाई जा रही खैर की लकड़ी से लदे वाहन पुलिस ने जब्त किए

WhatsApp Channel Join Now
रख मुट्ठी में अवैध रूप से ले जाई जा रही खैर की लकड़ी से लदे वाहन पुलिस ने जब्त किए


रख मुट्ठी में अवैध रूप से ले जाई जा रही खैर की लकड़ी से लदे वाहन पुलिस ने जब्त किए


जम्मू, 28 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू नियमित नाका निरीक्षण के दौरान जौरियां चौकी प्रभारी संजीत सिंह की देखरेख में जौरियां पुलिस चौकी की एक पुलिस टीम ने 27 28 की दरमियानी रात को रख मुट्ठी में एक विशेष नाका लगाया। लगभग 3:30 बजे नाका टीम ने दो वाहनों स्कॉर्पियो पंजीकरण संख्या पीबी-09जी-4072 और महिंद्रा लोड कैरियर पंजीकरण संख्या जेके02बीएम-7125 को रुकने का इशारा किया।

हालांकि पुलिस की मौजूदगी को भांपते ही चालकों ने भागने का प्रयास किया और ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जांच करने पर दोनों वाहनों में लगभग 50-60 क्विंटल खैर की लकड़ी लदी हुई पाई गई जिसे व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। दोनों वाहनों को जब्त की गई खैर की लकड़ी सहित पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस चौकी जौरियन में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story