पुलिस ने पुलवामा में एक दुकान पर कोर्ट की निगरानी में ली तलाशी, बैन लिटरेचर और आपत्तिजनक सामग्री बरामद

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 06 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने आज लिद्दर पुलवामा में एक दुकान पर कोर्ट की निगरानी में तलाशी ली जिसमें बैन लिटरेचर और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एनआईए कोर्ट पुलवामा द्वारा एफआईआर नंबर 24/2024 यू/एस 10, 13 यूएपी एक्ट के मामले में जारी सर्च वारंट पर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लिद्दर पुलवामा के रहने वाले मोहम्मद आमिर राथर की दुकान पर तलाशी ली।

पूरी पारदर्शी और सही प्रोसेस पक्का करने के लिए तलाशी अभियान एक मजिस्ट्रेट और इंडिपेंडेंट गवाहों की मौजूदगी में किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के ठिकानों से जेकेडीएफपी के पोस्टर और बैन लिटरेचर की किताबों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। जब्त की गई सभी चीज़ों को डिटेल में जांच के लिए कस्टडी में ले लिया गया है। मामले के बड़े पहलुओं का पता लगाने और ज़ब्त की गई चीज़ों से जुड़े किसी भी और कनेक्शन को वेरिफ़ाई करने के लिए आगे की जांच चल रही है।

बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जिले में गैर-कानूनी और देश-विरोधी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के अपने पक्के वादे को दोहराती है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story