बारामूला में भूविज्ञान एवं खनन विभाग के साथ पुलिस की संयुक्त छापेमारी, 28 लाख का मौके पर जुर्माना किया
बारामूला, 30 दिसंबर (हि.स.)। बारामूला पुलिस ने भूविज्ञान एवं खनन विभाग के समन्वय से आज जहामा में संयुक्त छापेमारी की। यह अभियान डेलिना पुलिस चौकी द्वारा डेलिना के डीओ एसआई इम्तियाज अहमद के पर्यवेक्षण में अवैध रेत खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया।
इस अभियान के दौरान अवैध रूप से निकाली गई रेत की भारी मात्रा जब्त की गई। भूविज्ञान एवं खनन विभाग ने नियमों के अनुसार उल्लंघनकर्ताओं पर 280000 मौके पर जुर्माना लगाया।
पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और इस बात पर जोर दिया कि प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और कानून के शासन को बनाए रखने के लिए ऐसे संयुक्त प्रवर्तन अभियान जारी रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

