पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, प्रतिबंधित पदार्थ बरामद
पुलवामा, 4 नवंबर (हि.स.)। मादक पदार्थों की तस्करी और मादक पदार्थों के सेवन पर अपनी निरंतर कार्रवाई जारी रखते हुए पुलिस ने पुलवामा और शोपियां में चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए है।
पुलवामा में गुडूरा क्रॉसिंग पर नाका चेकिंग के दौरान एक पुलिस दल ने नायलॉन बैग ले जा रहे दो व्यक्तियों को रोका। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से लगभग 7 किलोग्राम अफीम का भूसा बरामद किया गया। उनकी पहचान मोहम्मद अशरफ नाइक पुत्र अहमद नाइक निवासी घाट गुलज़ारपोरा और अब्दुल कयूम मीर पुत्र वली मोहम्मद मीर निवासी गुडूरा पुलवामा के रूप में हुई है। सिंगो नरबल में एक अन्य अभियान में पुलिस ने चरस जैसा पदार्थ (वजन 77.5 ग्राम) ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान इश्फाक अहमद हाफिज पुत्र मोहम्मद अशरफ हाफिज निवासी प्रिचो पुलवामा के रूप में हुई है।
इसी तरह शोपियां में हेफ़ कुरी में स्थापित एक चौकी पर ज़ैनपोरा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस दल ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका जिसकी पहचान तारिक अहमद शेख निवासी हेफ़ ज़ैनपोरा के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से 3,600 किलोग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद हुआ। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस स्टेशन ले जाया गया है जहाँ वह हिरासत में है।
तदनुसार संबंधित पुलिस थानों में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

