पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया, 260 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 20 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने घगवाल थाना क्षेत्र में दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से लगभग 260 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया है। इंचार्ज थाना राजपुरा के नेतृत्व में थाना राजपुरा की एक पुलिस पार्टी ने वाहन चेकिंग नाके के दौरान एक स्विफ्ट कार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। लेकिन वाहन के चालक ने अपनी गति बढ़ा दी तथा मौके से भागने का प्रयास किया। सतर्क पुलिस कर्मियों ने नाका बिंदु से कुछ मीटर की दूरी पर वाहन को सफलतापूर्वक रोक लिया। उक्त वाहन की जांच के दौरान कार में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से लगभग 260 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी व्यक्तियों की पहचान भाग हुसैन पुत्र बशीर अहमद निवासी माही चक जिला कठुआ और मुराद अली पुत्र माखन दीन निवासी मथरा चक जिला कठुआ के रूप में हुई है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से प्रतिबंधित सामान भी जब्त कर लिया गया है। थाना घगवाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story