पुलिस की बड़ी कार्रवाई करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति जब्त

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 21 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर पुलिस ने शनिवार को वॉन्टपोरा ईदगाह इलाके में स्थित आठ मरला के एक दो-मंज़िला रिहायशी मकान को अटैच किया। जांच में सामने आया है कि यह संपत्ति ड्रग तस्करी से अर्जित धन से बनाई गई थी। यह मकान वॉन्टपोरा ईदगाह निवासी बिलाल अहमद डार के बेटे बासित बिलाल डार का है जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार आरोपी नारकोटिक्स से जुड़े दो मामलों में संलिप्त है। इनमें पुलिस स्टेशन नौहट्टा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 और 21 के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 59 2024 तथा पुलिस स्टेशन सफाकदल में धारा 8 22 और 29 के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 114 2025 शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि लगातार की गई जांच से यह पुष्टि हुई है कि अटैच की गई संपत्ति मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से हुई कमाई से निर्मित की गई थी। संपत्ति को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत अटैच किया गया है।

पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में तथा सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए की गई। संपत्ति पर नोटिस चस्पा किए गए हैं जिनके तहत किसी भी प्रकार के बदलाव बिक्री लीज़ ट्रांसफर या किसी तीसरे पक्ष के हित के निर्माण पर रोक लगाई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story