वार्ड 11 में पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता, पंजीकरण शिविर
जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मानव महाजन ने वार्ड 11, कनक मंडी जम्मू पूर्व में पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद कपाही ने प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व उप महापौर पूर्णिमा शर्मा तथा अन्य भाजपा नेताओं की मौजूद में किया।
कपाही ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देने, सदियों पुरानी कलात्मकता और आधुनिक बाजार की मांगों के बीच अंतर को पाटने के लिए डिज़ाइन की गई थी। उन्होंने कहा कि कारीगरों को संसाधनों, प्रशिक्षण और बाजार प्रदर्शन तक बेहतर पहुंच प्रदान करके, यह योजना भारतीय शिल्प कौशल की विविध टेपेस्ट्री में नई जान फूंकने, स्थायी आजीविका सुनिश्चित करने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का वादा करती है।
पूर्णिमा शर्मा ने इस बात पर जोर देते हुए कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हमेशा पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, पूर्णिमा शर्मा ने पार्टी कैडर से उन वंचित और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने के लिए कहा जो उपरोक्त योजना के तहत पात्र हैं लेकिन उन्होंने लाभ नहीं उठाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।