पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता, पंजीकरण शिविर का आयोजन किया

पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता, पंजीकरण शिविर का आयोजन किया
WhatsApp Channel Join Now
पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता, पंजीकरण शिविर का आयोजन किया


जम्मू, 19 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओबीसी मोर्चा ने जम्मू पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के अंबफल्ला मंडल के वार्ड 8 में पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता और पंजीकरण शिविर का आयोजन किया। सुनील प्रजापति अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा, जम्मू-कश्मीर यूटी, डॉ. अक्षय (पूर्व पार्षद वार्ड 8), सुरेश सालगोत्रा (उपाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा), रमन शर्मा (मंडल अध्यक्ष अंबफल्ला मंडल) और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर सुनील प्रजापति ने कहा कि यह मेगा योजना पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों और पारंपरिक कौशल में लगे अन्य लोगों के लिए आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए है। इस योजना का उद्देश्य गुरु शिष्य परंपरा या अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा पारंपरिक कौशल के परिवार आधारित अभ्यास को मजबूत और पोषित करना है।

प्रजापति ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि विश्वकर्मा घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत हों। यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी। पीएम विश्वकर्मा के तहत पहली बार में अठारह पारंपरिक व्यापारों को शामिल किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story