बजालता में पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन

बजालता में पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
बजालता में पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन


जम्मू, 4 जनवरी (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा ने बजालता में पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन किया। सुनील प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा जेके यूटी के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देने और सदियों पुरानी कलात्मकता और आधुनिक बाजार की मांगों के बीच अंतर को पाटने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि कारीगरों को संसाधनों, प्रशिक्षण और बाजार प्रदर्शन तक बेहतर पहुंच प्रदान करके, यह योजना भारतीय शिल्प कौशल की विविध टेपेस्ट्री में नई जान फूंकने, स्थायी आजीविका सुनिश्चित करने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का वादा करती है।

सुनील प्रजापति ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने और अपने-अपने क्षेत्रों में पीएम विश्वकर्मा योजना की आवश्यक विशेषताओं को उजागर करने का आग्रह किया ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरे केंद्र शासित प्रदेश में पीएम विश्वकर्मा योजना की संतृप्ति हासिल करने के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए कहा। प्रजापति ने पार्टी कैडर से उन वंचित और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने के लिए भी कहा जो उपरोक्त योजना के तहत पात्र हैं लेकिन अब तक इसका लाभ नहीं उठाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story