पीएम मोदी जम्मू में एक विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे: रैना

पीएम मोदी जम्मू में एक विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे: रैना
WhatsApp Channel Join Now
पीएम मोदी जम्मू में एक विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे: रैना


जम्मू, 14 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में विकास को बढ़ावा देने के लिए कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और साथ ही कई नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। भारतीय जनता पार्टी, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि इस यात्रा के दौरा, पीएम सुबह 11:00 बजे जम्मू के एमएएम स्टेडियम में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। बुधवार को रैना, सांसद (लोकसभा) जुगल किशोर शर्मा और महासचिव विबोध गुप्ता और पार्टी सचिव अरविंद गुप्ता और कार्यालय सचिव तिलक राज गुप्ता के साथ भाजपा मुख्यालय, जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

रैना ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। उनकी यात्रा के दौरान भाजपा जम्मू-कश्मीर ने 20 फरवरी को जम्मू के एमएएम स्टेडियम में एक विशाल रैली का आयोजन किया है जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे। रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग हमेशा पीएम की रैली में भारी संख्या में शामिल होने के लिए उत्साहित रहते हैं और इस बार भी अपने लोकप्रिय नेता पीएम मोदी को सुनने के लिए लाखों लोग विशाल रैली का हिस्सा बनेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story