प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को जम्मू आएंगे, जम्मू प्रांत में विभिन्न रैलियों का करेंगे नेतृत्व
जम्मू, 08 सितंबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को जम्मू आएंगे और जम्मू प्रांत में विभिन्न रैलियों का नेतृत्व करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 40 नेताओं में से एक स्टार प्रचारक हैं जो दस साल के अंतराल के बाद क्षेत्र में होने वाले तीन चरणों के चुनावों से पहले पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को जम्मू का दौरा करेंगे। वे 2024 के विधानसभा चुनावों से पहले जम्मू में मेगा रैलियां करेंगे।
तीन चरणों में चुनाव 18 सितंबर से शुरू होंगे और 1 अक्टूबर को समाप्त होंगे जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलोड़ा में एक रैली को संबोधित किया था जबकि रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रामबन में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए रैली को संबोधित किया और जम्मू-कश्मीर की जनता से भाजपा को जीताकर यहां के विकास की गति को और बढ़ाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।