प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में तीन चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
श्रीनगर, 05 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को भाजपा के जम्मू-कश्मीर महासचिव अशोक कौल ने दी।
अशोक कौल ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जम्मू संभाग में दो और कश्मीर में एक रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू में भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे और दो दिवसीय दौरे पर यहां आएंगे। भाजपा प्रदेश महासचिव ने कहा कि अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान घाटी का दौरा भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवारों ने बुधवार को श्रीनगर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और उनके समर्थन में कई लोग आए। कौल ने कहा कि कश्मीर के लोगों को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर भरोसा है और वे मौजूदा विधानसभा चुनावों में भाजपा का समर्थन करेंगे।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली डोडा जिले में होने की संभावना है, जो हाल के दिनों में आतंकवादी हमलों का गवाह रहा है। सूत्रों ने बताया कि पिछले दस वर्षों में जम्मू-कश्मीर में हुए बुनियादी ढांचे, सुरक्षा और पर्यटन विकास को उजागर करने के लिए पार्टी को प्रधानमंत्री जैसे महान करिश्माई नेता की जरूरत है। भाजपा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव बिना किसी गठबंधन के लड़ रही है।
पार्टी के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा है कि घाटी के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में जमीनी हालात के आधार पर भाजपा कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन कर सकती है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने एकजुट होकर भाजपा को कड़ा मुकाबला देने के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन किया है। एनसी 52 सीटों पर और कांग्रेस 31 सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है जबकि दोनों पार्टियों ने दो सीटें छोड़ी हैं, एक घाटी में सीपीआई (एम) के लिए और दूसरी जम्मू संभाग में पैंथर्स पार्टी के लिए। जम्मू संभाग में नगरोटा, बनिहाल, डोडा और भद्रवाह तथा घाटी में सोपोर की पांच सीटों पर एनसी और कांग्रेस दोनों ही अपने उम्मीदवार उतारेंगे, जिसे गठबंधन ‘दोस्ताना मुकाबला’ कह रहा है।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। इनमें से नौ एसटी सीटें हैं और सात एससी आरक्षित सीटें हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।