पीएम मोदी ने महिला आरक्षण विधेयक का मार्ग प्रशस्त कर एक बार फिर इतिहास रचा: कविंद्र


जम्मू, 19 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति में महिलाओं के 'गारंटीकृत' प्रतिनिधित्व का मार्ग प्रशस्त करते हुए महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी देकर एक बार फिर इतिहास रचा है, जो वास्तव में एक बहुप्रतीक्षित कदम है। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने यहां वार्ड नंबर 6, रायपुर सतवारी में गलियों और नालियों के विकास कार्य की शुरुआत करने के बाद कही। भाजपा के दिग्गज नेता ने कहा कि लंबे समय से लंबित महिला आरक्षण विधेयक, जिसे संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी थी, लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण की परिकल्पना करता है, जिसकी कई राजनीतिक दलों और नेताओं द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है।
उन्होंने कहा, मौजूदा लोकसभा में केवल 78 महिला सदस्य हैं, जो कुल 543 सदस्यों में से 15 प्रतिशत से भी कम हैं। इसके अलावा, कई राज्यों में विधानसभाओं में मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाओं की संख्या 10 प्रतिशत से भी कम है। लेकिन आज का दिन इतिहास में सुनहरी स्याही से लिखा जाएगा क्योंकि देश के किसी अन्य नेता में यह क्रांतिकारी कदम उठाने का साहस या इच्छा शक्ति नहीं थी।
बाद में, कविंद्र ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके मुद्दों, विशेषकर नागरिक मामलों को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर इसे प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विनय गुप्ता, नरिंदर कोकी, भारत भूषण वाइस चेयरमैन कैंटोनमेंट, अमरीक सिंह, अवतार सिंह, मोनू सलाथिया, हरपाल सिंह पंच, आशु पंच, रमेश कुमार, सुरजीत सिंह, लोक पाल, देस राज और जीत राज चौधरी शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।