पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाकर करोड़ों सनातनियों का सपना पूरा किया: कविंद्र
जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त करके करोड़ों सनातनियों की आकांक्षाओं को पूरा किया है। वह जम्मू छावनी क्षेत्र में गलियों और नालियों के काम का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सोमवार को होने वाला प्रतिष्ठा समारोह प्रत्येक भारतीय के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा क्योंकि यह महत्वपूर्ण घटना कई सौ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद वास्तविकता बनने जा रही है।
भाजपा के दिग्गज नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को अपनी धार्मिक पृष्ठभूमि और राजनीतिक संबद्धताओं के बावजूद इस कार्यक्रम को एक भव्य दिवाली की तरह मनाना चाहिए क्योंकि यह उल्लेखनीय अवसर भारतीय उपमहाद्वीप में रहने वाली प्रत्येक आत्मा के लिए महत्वपूर्ण है।
उन्होंने आगे विकास को लेकर कहा कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में विकास का युग लेकर आई है, क्योंकि इस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है, जो शहरों और गांवों को बिना किसी भेदभाव के विश्व स्तरीय आवास स्थलों में बदल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।