विस चुनाव और राज्य का दर्जा पर पीएम का आश्वासन लोकतंत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है: पूर्णिमा
जम्मू, 21 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा की प्रवक्ता और जम्मू की पूर्व उप महापौर एडवोकेट पूर्णिमा शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने और क्षेत्र को राज्य का दर्जा बहाल करने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का गर्मजोशी से स्वागत किया है।
शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में एडवोकेट पूर्णिमा शर्मा ने प्रधानमंत्री के बयान की प्रशंसा करते हुए इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव कराने और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आश्वासन लोकतंत्र को मजबूत करने और क्षेत्र के नागरिकों को सशक्त बनाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह कदम जम्मू-कश्मीर में अधिक राजनीतिक स्थिरता, विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।
उन्होंने आगे कहा, भाजपा ने हमेशा लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को बनाए रखने में विश्वास किया है, और प्रधानमंत्री की घोषणा हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मुझे विश्वास है कि इस फैसले का समाज के सभी वर्गों द्वारा स्वागत किया जाएगा और यह जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास में योगदान देगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।