एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण अभियान का आयोजन किया
जम्मू, 20 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जसरोटिया ने संत समाज संघ के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की और अपनी मां लीला देवी की मौजूदगी में हजारों पौधे वितरित किए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया की मां और सरपंच त्रयारा जगदीश की मां कमला देवी ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर जसरोटिया ने सभी से हमारे ग्रह को बेहतर, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने में योगदान देने का आग्रह किया और बताया कि पिछले दशक में भारत ने कई सामूहिक प्रयास किए हैं, जिसके कारण पूरे देश में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि यह सतत विकास की दिशा में हमारी खोज के लिए बहुत अच्छा है। उन्होंने भारत और दुनिया भर में सभी से आने वाले दिनों में अपनी मां को श्रद्धांजलि के रूप में एक पेड़ लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर संत समाज से शांति गिरी जी महाराज, राजेश बिट्टू महंत जी, महाराज रामेश्वर गिरी जी, मोहन गिरी जी, कृष्ण आनंद जी, पीयूष महाराज जी, राज गिरी जी, गोपालानंद जी, ओम साईं राम जी, महंत श्री पद्मा सरस्वती जी महाराज उपस्थित रहे जिन्होंने वृक्षारोपण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।