त्रिकुटा नगर में एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण अभियान की शुरुआत
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। बुधवार को त्रिकुटा नगर में एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। जम्मू और कश्मीर भाजपा के सोशल मीडिया विभाग के सह-प्रभारी नीतीश महाजन ने इस अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर बोलते हुए महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गहरी प्रशंसा की जिन्होंने एक पेड़ माँ के नाम पहल की अगुवाई की। उन्होंने हरित और अधिक टिकाऊ भारत के लिए पीएम मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की और हमारी माताओं के सम्मान में पेड़ लगाने के महत्व पर जोर दिया।
नीतीश ने प्रत्येक व्यक्ति से अपनी माँ के नाम पर कम से कम एक पौधा लगाकर इस नेक काम में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह कार्य न केवल हमारी माताओं को श्रद्धांजलि देता है बल्कि पर्यावरणीय चुनौतियों का मुकाबला करने और पारिस्थितिक संतुलन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।